एनएच पर 11 स्कूल भवन टूटेंगे, चार का लिया जायजा
बरवाअड्डा से औरंगाबाद तक बन रहे सिक्स लेन के कारण जिले के 11 सरकारी स्कूलों का क्षतिग्रस्त व टूटना तय माना जा रहा...
बरवाअड्डा से औरंगाबाद तक बन रहे सिक्स लेन के कारण जिले के 11 सरकारी स्कूलों का क्षतिग्रस्त व टूटना तय माना जा रहा है। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) के किनारे संचालित इन स्कूलों की संरचना प्रभावित (क्षतिग्रस्त या टूटने) होने के एवज में 1,74,93,393 रुपए शिक्षा विभाग को दिया गया है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने पत्र भेजकर राशि ट्रांसफर होने की सूचना दी है।
राजाभीठा राजगंज से लौहपट्टी सेक्शन में चार स्कूल व तोपचांची में सात स्कूल चिह्नित किए गए हैं। स्कूल भवन के टूटने के कारण नामांकित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए जिला एसएसए परियोजना कार्यालय के एडीपीओ विजय कुमार व सहायक अभियंता विनय कुमार ने पांच स्कूलों का जायजा लिया। इनमें मवि कांड्रा, मवि भटमुरना, प्रावि तिलाटांड़, प्रावि भुरूंगिया, मवि सिनीडीह का जायजा लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति से इस संबंध में प्रस्ताव भी मांगा जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्राथमिकता है। जल्द ही इस मामले में निर्णय ले लिया जाएगा।
---
किस-किस स्कूल के लिए मिली राशि
प्रावि तिलाटांड़ 8.36 लाख, कांड्रा 15 लाख, प्रावि भुरूंगिया 32.33 लाख, प्रावि सिनीडीह 34.16 लाख, मवि ब्राह्मणडीहा 6.09 लाख, उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेलटांड़, 10.8 लाख, मवि लेदाटांड़ 13.2 लाख, मवि भीमाटांड़ 11.19 लाख, दयाबांसपहाड़ 5.61 लाख, उमवि पावापुर 20.9 लाख, मध्य विद्यालय कांडेयडीह 17.19 लाख रुपए दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।