Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबाद11 corona infected killed death toll exceeded 200

11 कोरोना संक्रमित की मौत, 200 के पार हुआ मौत का आंकड़ा

कोरोना का कहर जिले में लगातार जारी है। गुरुवार को अलग-अलग अस्पतालों में 11 कोरोना संक्रमित की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 30 April 2021 03:50 AM
share Share

धनबाद वरीय संवाददाता

कोरोना का कहर जिले में लगातार जारी है। गुरुवार को अलग-अलग अस्पतालों में 11 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही जिला में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 200 के आंकड़े को पार कर गई। जिले में कुल 204 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। ये सभी विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सबसे ज्यादा पीजी ब्लॉक और कैथलैब में आठ संक्रमित की मौत हुई है। पीजी ब्लॉक में पुराना बाजार, पंचेत और भागा के मरीज की मौत हुई। इनकी उम्र क्रमश: 48, 54 और 50 वर्ष था। कैथलैब में सिविल कोर्ट के 57 वर्षीय, कुसंडा के 52 वर्षीय और हीरापुर निवासी 54 वर्षीया महिला संक्रमित की मौत हुई है। रेलवे हॉस्पिटल में रेलवे कॉलोनी निवासी दो संक्रमित की मौत हुई है। इसमें एक की उम्र 52 वर्ष और दूसरे की 40 वर्ष थी। असर्फी में सिंदरी निवासी 52 वर्षीय और एलसी रोड निवासी 63 वर्षीय संक्रमित की मौत हुई। इसके अलावा सेंट्रल हॉस्पिटल में बिग बाजार के पास रहने वाले 69 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें