धनबाद के 100 छात्रों को आईआईटी का टिकट, अनुष्का जिला टॉपर
प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने परचम लहरा दिया है। धनबाद के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं जेईई एडवांस में क्वालीफाई हुए...
प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने परचम लहरा दिया है। धनबाद के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं जेईई एडवांस में क्वालीफाई हुए हैं। इन सफल छात्र-छात्राओं को देश के विभिन्न आईआईटी में एडमिशन का टिकट मिल गया है। जिले के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी। छात्रा अनुष्का 177वीं रैंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है। अनुष्का इससे पहले जेईई मेंस में 99.97 परसेंटाइल प्राप्त कर लड़कियों के ग्रुप में स्टेट टॉपर बनी थी। वहीं 834 रैंक के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के छात्र वरुण भारद्वाज जिले में दूसरे स्थान तथा दून पब्लिक स्कूल की छात्रा मैत्री शांडिल्य 1226 रैंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही है। शहर के विभिन्न पब्लिक स्कूलों का जेईई एडवांस में बेहतर प्रदर्शन रहा। दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के 20 से अधिक छात्र, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के 10, डीएवी कोयला नगर, दून पब्लिक स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब आईआईटी आईएसएम धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। आईआईटी आईएसएम में 1125 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।