कार की चपेट में आकर छात्र घायल
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
कतरास, प्रतिनिधि। राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क पर सोमवार की सुबह कतरास न्यू आकाशकिनारी कांटा घर के समीप मारूति कार की चपेट में आकर छात्र आर्यन कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि कार चालक उक्त छात्र को बचाने के दौरान ब्रेक लगा दिया, जिससे वह स्वयं जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मदद कर घायल छात्र व चालक को निचितपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों इलाजरत है। घटना के संबंध में घायल छात्र के पिता पवन शर्मा ने बताया कि उनका पुत्र आर्यन मध्य विद्यालय भटमुरना में पंचम कक्षा में पढ़ता है। वह स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही मारूति कार की चपेट में उसका पुत्र आ गया और घायल हो गया। सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल भेजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।