महुदा आरपीएफ ने घर से भागी किशोरी को चाइल्ड लाइन धनबाद को सौंपा
महुदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक 10 वर्षीय किशोरी दुर्गा कुमारी को बिना लक्ष्य के घूमते पाया। किशोरी ने बताया कि वह अपने मामा के घर से भागकर आई थी। उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और उचित देखभाल में...

महुदा, प्रतिनिधि । महुदा आरपीएफ के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महुदा रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान शनिवार संध्या फुट ओवरब्रीज में एक 10 वर्षीय किशोरी को लक्ष्यहीन तरीके से घुमते हुए पाया। उसे स्थानीय महिला के सहयोग से महुदा आरपीएफ पोस्ट लाया गया। वहां पुछताछ करने पर किशोरी ने बताया कि उसका नाम दुर्गा कुमारी, पिता रतन तांती, गांव उधारिया निवासी, थाना बड़ाबांबु जिला सरायकेला झारखंड की रहने वाली है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट के सबइंस्पेक्टर पीके मंडल ने बताया कि किशोरी अपने मामा घर फुसरो में रह रही थी। मामा के डांटने पर वह 10 मई को भाग कर चंद्रपुरा स्टेशन चली आई।
वहां से भोजुडीह चंद्रपुरा सवारी गाड़ी में सवार होकर महुदा स्टेशन आ गई। स्टेशन पर कर्मचारियों द्वारा स्टेशन पर जांच के क्रम में देखा गया। उसे आरपीएफ पोस्ट महुदा में एक स्थानीय महिला की देखरेख में किशोरी को उचित देखभाल में रखा गया। इसकी सुचना रेलवे चाइल्ड लाइन धनबाद को दी गयी। रविवार को कानुनी औपचारिकताएं पुरी करने के बाद किशोरी को चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।