बदमाशों ने युवक से की मारपीट, 20 हजार व मोबाइल छीना
मधुपुर में, पत्नी के लिए दवा लेने निकले युवक सद्दाम अंसारी पर बदमाशों ने हमला कर 20 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर जांच शुरू की और घायल युवक को जख्मी अवस्था में...
मधुपुर प्रतिनिधि पत्नी का दवा लेने के लिए घर से निकला युवक को बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार रुपए नकदी और मोबाइल छीन ली। घटना को लेकर गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत प्रतापपुर फुलजोरी निवासी युवक के पिता मकबूल अंसारी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को बताया कि उनका 25 वर्षीय उनका पुत्र सद्दाम अंसारी बाइक से पत्नी की दवा लाने घर से निकला था। जब घर वापस नहीं आया तो उन्होंने मोबाइल पर फोन किया तो नहीं उठाया। उसके बाद बड़े बेटे मोहम्मद समीद के साथ मधुपुर थाना गए और उन्होंने सद्दाम की गुम होने की सूचना दी। उसके बाद मधुपुर थाना पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया। उसमें बैकुंठधाम फागो नदी के पास पहुंचा तो देखा कि पांच अज्ञात लड़के वहां से भाग रहे हैं। सभी झाड़ी-जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। वहां पहुंचे तो पुत्र जख्मी हालत में पड़ा था। बताया कि पांच अज्ञात लड़को ने उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। आरोपियों ने उसके पॉकेट से 20 हजार नकद और एक मोबाइल छीन ली। भागते समय पुलिस को घटना के संबंध में नहीं बताने की धमकी भी दी। बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल पल्सर वहीं पर छोड़कर चले गए पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। बदमाशों की तलाश में पुलिस में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।