Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsYouth Exploits Girl for Four Years Under False Marriage Promise in Jasidih

जसीडीह : शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण

जसीडीह में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। ट्यूशन के दौरान युवक से संपर्क हुआ और दोनों एक कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। जब युवती ने शादी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 7 March 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह : शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण

जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है। घटना को लेकर पीड़िता युवती ने युवक पर आरोप लगाया है कि शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया। युवती के अनुसार, बिहार के बांका जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना निवासी एक युवक के संपर्क में ट्यूशन पढ़ने के दौरान आई थी। युवक उसके गांव में अपनी मौसी के घर रह रहा था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने शादी का भरोसा देकर वर्ष- 2021 से संबंध बनाए रखा। उस क्रम में देवघर में कमरा किराया पर लेकर पति-पत्नी की तरह साथ रहे। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने इंकार कर दिया और उसे छोड़ दिया। खुद को ठगा महसूस कर रही युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। संबंधित मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें