मधुपुर : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मधुपुर रेलवे रैक पॉइंट के पास एक 20 वर्षीय युवक मोहम्मद अली की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक मानसिक रूप से बीमार था और घर से बिना बताए चला गया था। पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम...

मधुपुर प्रतिनिधि मुख्य रेलखंड के मधुपुर रेलवे रैक पॉइंट के समीप पोल संख्या- 294/22 डाउन रेल ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ ने घटनास्थल पहुंचकर शव रेलवे ट्रैक से हटाया और पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के लखना मोहल्ला निवासी मोहम्मद अली के रूप में की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि मोहम्मद अली कुछ महीने से मानसिक रूप से बीमार था, उसके बाद शुक्रवार रात घर से बिना बताए कहीं चला गया। घर के लोग खोजबीन कर रहे थे। तभी पुलिस ने बताया कि उसके भाई का ट्रेन से दुर्घटना हो गयी है। घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।