तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत जागरुकता अभियान
देवघर के आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय में तंबाकू निषेध पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला में तंबाकू से होने वाले...
देवघर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन, देवघर डॉ. युगल किशोर चौधरी और जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह-नोडल पदाधिकारी डॉ. मनोज गुप्ता के निर्देशानुसार शुक्रवार को आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी, देवघर में तंबाकू निषेध पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें इस खतरनाक आदत से दूर रखना था। कार्यशाला में बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों, जैसे कि कैंसर, अस्थमा, लकवा, और श्वास संबंधित बीमारियों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाले आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की गई। स्कूल के अंदर और बाहर सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयास किए गए, और इस दौरान कोटपा 2003 अधिनियम के प्रावधानों पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4, 5, 6 और 7 के बारे में विस्तार से बताया गया। धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है, और उल्लंघन करने पर ₹200 तक जुर्माना हो सकता है। धारा 5 के तहत तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन, प्रोत्साहन, और इवेंट्स के आयोजन पर प्रतिबंध है, और उल्लंघन करने पर ₹1000 तक का जुर्माना या 2 साल तक की सजा हो सकती है। धारा 6 के तहत अवयस्कों को तंबाकू बेचना या बेचवाना अपराध है, और उल्लंघन करने पर ₹200 तक का जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा, धारा 7 के अनुसार, तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर 85% स्वास्थ्य चेतावनी का चित्रित होना अनिवार्य है, और उल्लंघन पर ₹5000 तक का जुर्माना या 2 साल तक की सजा हो सकती है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में रोचक तरीके से समझाया गया। इसके बाद तंबाकू निषेध पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुमारी आकांक्षा, तनिषा कुमारी और अंकिता भारती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें एनसीडी कोषांग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को तंबाकू सेवन से बचने की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यशाला में स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार दुबे, शिक्षकगण-प्रतिभा सिंह, स्वेता कुमारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी अभिमन्यु दांगी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।