बस स्टेड के पास महिला से रुपए भरा बैग छीन कर भागे बदमाश
देवघर में शनिवार शाम को एक अज्ञात बदमाश ने 17 वर्षीय युवक द्वारा एक महिला से 6500 रुपए भरा बैग छीन लिया। महिला, मनोरमा देवी, भागलपुर की निवासी है और रिश्तेदार के घर आई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने...

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना के प्राईवेट बस स्टेंड के पास शनिवार शाम 7 बजे अज्ञात एक बदमाश ने एक महिला से रुपए भरा बैग छीन कर फरार हो गया । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होने के बाद उसे पकड़ने का कोशिस की गई। लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गया । पीड़ित महिला भागलपुर निवासी मनोरमा देवी ने बताया कि देवघर अपने संबंधी का घर आई थी । शनिवार शाम को प्राईवेट बस स्टेंड के पास उतर कर कुछ समानों की खरीदारी कर रहे थे । इसी दौरान बायां हाथ में रुपए भरा बैंग रखे थे । अज्ञात बदमाश जिसका उम्र 17 वर्ष लगभग आया । अचानक रुपए भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गया । बैग में 6500 रुपए था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।