डबल पैसा कमाने का झांसा देकर महिला से 98 हजार की ठगी
देवघर में जसीडीह थाना क्षेत्र की एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उसे पैसे दोगुना करने का लालच दिया और 98 हजार रुपये की ठगी की। महिला ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। ठग...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी बाजार की एक महिला साइबर ठगी की शिकार हो गई। महिला से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर ‘दो गुना पैसा कमाने का लालच दिया और उसके भरोसे का फायदा उठाकर कुल 98 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले को लेकर महिला ने साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को पीड़ित महिला को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को किसी फाइनेंशियल कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए जल्दी पैसे दोगुना करने की स्कीम की जानकारी दी। पहले तो महिला को संदेह हुआ, लेकिन कॉल करने वाले ने प्रोफेशनल तरीके से बात करते हुए उसे विश्वास में ले लिया। अज्ञात व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह सबसे पहले 10 हजार रुपये निवेश करे। महिला ने बताए गए खाते में यह राशि भेज दी। कुछ ही घंटों बाद कॉलर ने महिला को बताया कि उसकी राशि दोगुनी हो गई है और अब उसके खाते में 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे। यह सुनकर महिला को भरोसा हो गया कि यह स्कीम सच्ची है। इसके बाद महिला ने अपने पास से और कुछ अपने परिजनों से उधार लेकर कुल 98 हजार रुपये और जमा कर दिए। लेकिन इसके बाद न तो पैसा दोगुना हुआ और न ही पहले बताए गए 20 हजार रुपये वापस आए। जब महिला ने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया, तो ठग ने फिर से 10 हजार रुपये लगाने को कहा और कहा कि इसके बाद ही बाकी पैसे ट्रांसफर होंगे। महिला को अब संदेह होने लगा। उसने जब फिर से उस व्यक्ति से संपर्क करना चाहा, तो पाया कि उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है और उसे भेजा गया लिंक भी बंद हो चुका था। ठगी का एहसास होते ही महिला ने साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।