Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsWoman Accuses In-Laws of Violence and Witchcraft Allegations in Sarath

डायन बताकर मारपीट, मैला पिलाने का प्रयास

सारठ के दलदली निवासी 29 वर्षीय महिला ने अपने ससुर, देवर और देवरानी पर डायन कहकर मारपीट और मैला पिलाने का आरोप लगाया है। महिला के पति मजदूरी करते हैं और वह दस वर्षों से बच्चों के साथ अलग रह रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 22 Feb 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
डायन बताकर मारपीट, मैला पिलाने का प्रयास

सारठ। सारठ थाना क्षेत्र के दलदली निवासी 29 वर्षीया एक महिला ने अपने ससुर देवर व देवरानी पर डायन कहकर मारपीट व मैला पिलाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। शिकायत में जिक्र है कि दस वर्षों से पति व बच्चों के साथ अलग रहती है। परिवार के भरण-पोषण के लिए पति बाहर मजदूरी करता है। शुक्रवार को ससुर, देवर व देवरानी डायन करार देते हुए घर घुसकर मारपीट कर मैला पिलाने व लज्जा भंग करने का प्रयास किया। पीड़िता ने कपड़े फाड़ देने व जेवरात छिनतई का भी आरोप लगाया है। उसी बीच हो-हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। उसके बाद बच्चों के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें