Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरVoters Turned Away Due to Lack of Information at Polling Stations in Jasidih

मतदाताओं को केंद्र की जानकारी नहीं होने पर दर्जनों मतदाता बैरंग लौटे

जसीडीह विधानसभा चुनाव में दर्जनों मतदाता बिना वोट डाले घर लौट गए। तुलसीटांड़ गांव के मतदाता मतदान केंद्र की दूरी और जानकारी की कमी के कारण परेशान हुए। बीएलओ की तरफ से कोई पर्ची नहीं मिलने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 21 Nov 2024 01:05 AM
share Share

जसीडीह,प्रतिनिधि। विधानसभा सभा चुनाव में वोट डालने आए दर्जनों मतदाताओं को मतदान केंद्र की जानकारी नहीं होने से मतदाताओं को बिना मत डाले वापस घर लौटना पड़ा । ऐसा कई बूथों पर बुधवार को देखने को मिला। इस क्रम में तुलसीटांड़ गांव के ग्रामीणों में राजकुमार यादव, फाल्गुनी यादव, सोने लाल हेम्ब्रम, लोदो मरांडी, छोटका मरांडी, फूलमणि सोरेन, वीरेंद्र मरांडी, मणिलाल मरांडी, गुड्डू हांसदा, आरती हेम्ब्रम, आशा मुर्मू समेत दर्जनों मतदाताओं ने आरोप लगाया कि इस गांव में करीब एक सौ मतदाता रहते हैं। पूर्व में तुलसीटांड़ गांव के मतदाताओं को गणजोरा मतदाता केन्द्र से जोड़ा गया गया था। गांव से मतदान केंद्र की दूरी करीब तीन किलोमीटर होने के कारण सभी मतदाता ऑटो से गणजोरा मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे। जहां पर जानकारी मिली कि इस गांव को केन्द्र में नहीं जोड़ा गया गया है। मतदाता वोट करने को लेकर केनमनकाठी, बदिया गांव समेत आसपास के दर्जनों अन्य केन्द्र पर भटकते रहे। विवश होकर सभी मतदाताओं को अपने अपने घर वापस लौटना पड़ा । मतदाताओं का आरोप था कि गांव में अधिकांश अनुसूचित जन जाति के लोग होने के कारण पूर्व में बीएलओ की ओर से किसी भी प्रकार की पर्ची नहीं दी गई है। संबंधित मामले को लेकर क्षेत्र के मुखिया की ओर से वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया था। वहीं पहली बार मतदान करने के लिए गांव के आरती हेम्ब्रम और आशा मुर्मू पहुंची थी। उन्होंने बताया की केवल सरकारी प्रचार प्रसार में सभी को मतदान करने पर जोर दिया जाता है। लेकिन जमीनी स्तर पर काफी अलग होता है। वहीं पहली बार मतदान केंद्र बने बूथ 170 पर भी कई मतदाताओं को बिना मत डाले वापस जाना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें