Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsViolent Clash Over Theft Allegations in Tiyana Village Jasidih

दो पक्षों में मारपीट, छिनतई, काउंटर केस

जसीडीह के तियाना गांव में दो पक्षों के बीच छिनतई के आरोपों को लेकर मारपीट हुई। हरि यादव ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने 12 हजार रुपए छीन लिए, जबकि मुकेश यादव ने 1 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 11 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में मारपीट, छिनतई, काउंटर केस

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र भी तियाना गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना गत 4 फरवरी की बताई गयी है। घटना में एक-दूसरे पर छिनतई का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष की ओर से हरि यादव ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के आरोपियों ने मारपीट कर 12 हजार नकद छीन लिया। वहीं दूसरे पक्ष के पीड़ित मुकेश यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के हरि यादव और तीन-चार अज्ञात व्यक्ति ने₹1 लाख की रंगदारी मांग की। विरोध किए जाने पर आरोपी ने बाइक क्षतिग्रस्त करते हुए गले से सोने की चेन और नकद तीन हजार रुपए छीन ली है। संबंधित मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें