Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरVillagers Demand Paved Road from Godda MP and MLA for Better Connectivity

करौं : कच्ची जर्जर सड़क को पक्की सड़क बनवाने की मांग

सीरियां गांव के युवाओं ने गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे और विधायक हफीजुल हसन से जर्जर कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 24 Nov 2024 04:36 PM
share Share

करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सीरियां गांव के स्कूल से सारठ प्रखंड एवं जामताड़ा जिला के गांव की ओर जाने वाला जर्जर कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनवाने की मांग गांव के युवाओं ने गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे एवं नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन से किया है l ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क काफी जर्जर हो गया है। जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l यह सड़क सीरिया जंगल होकर जामताड़ा जिला के फोफनाद,तेलियाडीह, बारीडीह,मतकमतांड, विठ्ठला अलगचूवां,बलमो, बेहराजाल, सहित करौं एवं सारठ प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ता है। इस सड़क से काफल लोग आना-जाना करते हैं, जिन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है l ग्रामीणों में सुबोध चौधरी, मथुरा चौधरी, हरिकिशोर चौधरी, मिथिलेश चौधरी, गोपी चौधरी अनूप चौधरी, बंटी चौधरी चंदन चौधरी आदि ने सड़क निर्माण कराए जाने की मांग जनहित में किया है। ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना नहीं करना पड़े। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस जर्जर सड़क को बीते वर्ष जूनियर कमांडिंग ऑफिसर मनोज कुमार चौधरी द्वारा कुछ दूर तक अपने निजी खर्चे पर मरम्मत कराया गया था l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें