Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsVegetable Vendor Accuses Police ASI of Extortion and Assault in Madhupur

सब्जी विक्रेता का एएसआई पर रंगदारी व मारपीट का आरोप

मधुपुर के चांदमारी मोहल्ले में सब्जी विक्रेता मोहम्मद आतिफ ने एएसआई सामंत कुमार पर रंगदारी मांगने और मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के दौरान एएसआई ने पैसे मांगने पर आतिफ को डंडे से पीटा, जिससे उसका सिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 7 Jan 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर प्रतिनिधि शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता मोहम्मद आतिफ ने थाने में एएसआई सामंत कुमार पर रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। उसने आवेदन देते हुए कहा कि हटिया बाजार में घूम-घूमकर सब्जी बेचता है। उसी दौरान थाना के एएसआई सामंत कुमार आए और रुपए की मांग की। उसने रुपए देने में असमर्थता जतायी। कारण पूछने पर उन्होंने गाली-ग्लौज करते हुए डंडे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उससे सिर फट गया और हाथ फ्रेक्चर हो गया। बीच-बचाव करने आए अन्य सब्जी विक्रेताओं को भी पीटा गया। थाना पहुंचने पर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया। मौके पर कांग्रेस नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर, सादिक अंसारी श्याम, मो. राजा, जेएमएम नेता मो. शाहिद उर्फ फेकु, शबाना प्रवीन समेत कई लोग घटना की सूचना पर थाना पहुंच गए और जांच कर कार्रवाई की बात कही। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या कहते हैं एएसआई : अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर एएसआई सामंत कुमार ने बताया कि लॉर्ड सिंहा रोड बेलपाड़ा मे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। सूचना पर घटनास्थल जा रहे थे। उसी बीच गांधी चौक पर सड़क अतिक्रमण कर ठेला लगाया गया था। उससे जाम की स्थिती उत्पन्न हो गई। ठेला वाले को हटाया जा रहा था। किसी के साथ मारपीट नहीं की गयी है। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निराधार है। मैं उस सब्जी वाले को जानता भी नहीं हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें