Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsUnidentified 70-Year-Old Man Found Dead at Madhupur Railway Station

प्लेटफॉर्म से अज्ञात वृद्ध का शव बरामद

मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हो गई। वह स्टेशन परिसर में भीख मांगता था और एक पैर से दिव्यांग था। पुलिस ने बताया कि उसकी मौत बीमारी या ठंड से हो सकती...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 6 Jan 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर,प्रतिनिध। मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेल थाना के अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। रेल पुलिस ने बताया की पुराने पैदल उपरी पुल के पास चार नंबर प्लेटफार्म पर वृद्ध का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। वह स्टेशन परिसर में भीख मांग कर जीवन यापन करता था। वह एक पैर से दिव्यांग था। मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने वृद्ध की बिमारी व ठंड से मौत होने कि संभावना जतायी है। उसके पैंट के पाकेट से पांच सौ रुपए बरामद हुआ है। रेल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है। रेल थाना में यूडी का मामला दर्ज कर लिया गया है। रेल पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें