Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsUncontrolled Tractor Overturns Near Ration Shop Highlighting Illegal Sand Trade

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट, बाल-बाल बचा दुकानदार

गुरुवार को सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर कुम्हराबांधी के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर राशन दुकान के सामने पलट गया। दुकानदार ने बताया कि तेज रफ्तार से आया ट्रैक्टर उनके सामने गिरा। चालक मौके से फरार हो गया, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट, बाल-बाल बचा दुकानदार

सारठ प्रतिनिधि सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर कुम्हराबांधी के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर राशन दुकान के सामने पलट गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर दुकान के ठीक सामने बैठे दुकानदार से थोड़ी दूर पर पलटा, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस बाबत कुम्हराबांधी निवासी दुकानदार अजय राय ने बताया कि अपनी दुकान के सामने भाई के साथ कुर्सी पर बैठे थे, उसी दौरान अवैध बालू लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आया व उनकी दुकान के ठीक सामने पलट गया। चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर जब्त कर लिया। बताते चलें कि इन दिनों क्षेत्र में अवैध बालू का गोरखधंधा काफी फल-फूल रहा है। ट्रैक्टर मालिक बेख़ौफ़ होकर अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं। वहीं कुछ ट्रैक्टर मालिक निजी सस्ते दरों पर अप्रशिक्षित नाबालिग मजदूर के हाथों ट्रैक्टर मालिकों को स्टेयरिंग पकड़ाकर चालक बना दे रहे हैं। जिससे सड़कों पर अनियंत्रित गति से ट्रैक्टर चलता है व आए दिन दुर्घटना हो रही है। दुकानदार व स्थानीय लोगों ने अवैध बालू व बाल श्रमिकों से ट्रैक्टर चलाने पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें