कागजों पर विकास नहीं अब धरातल पर दिखेगा विकास : चुन्ना सिंह
15 सालों बाद, उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को सारठ की जनता ने भारी मतों से जीत दिलाई है। नवनिर्वाचित विधायक ने विकास कार्यों को धरातल पर लाने, सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने और क्षेत्र...
पालोजोरी,प्रतिनिधि। 15 सालों के बाद एक बार फिर से उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को सारठ की जनता ने भारी मतों से जीत दिलाकर सारठ विस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। नवनिर्वाचित सारठ विधायक ने इसके लिए सारठ की जनता का आभार जताया है। अपनी जीत के बाद अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए नवनिर्वाचित व पांचवीं बार विधायक चुने गए उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सारठ क्षेत्र को उनका पुराना गौरव लौटना रहेगा। उन्होंने कहा कि अब विकास कार्य धरातल पर दिखेगा न की कागजों पर। कहा कि पिछले 10 सालों में सिर्फ कागजों में विकास दिखाकर पूर्व विधायक ने लोगों को ठगने का काम किया था। अब जनता का मान सम्मान लौटा कर हेमंत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य का चहुंमुखी विकास कैसे हो इस पर उनका फोकस रहेगा। नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, चिकित्सा, आवागमन, जन वितरण जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। स्कूलों में शिक्षकों की कर्मी व अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी व सरकारी कार्यालय में कर्मियों की कमी को दूर करने के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के गांव तक आवागमन सुविधा बहाल करने सहित लोगों को रोजगार से जोड़ना भी उनका मुख्य मकसद रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में क्षेत्र में जो नफरत के बीज बोए गए हैं, उससे जनता को उबार कर अमन,शांति,भाई चारा,स्नेह की नई फसल बोई जाएगी। कहा कि जनता के हर विश्वास पर खरा उतरना उनका पहला कर्तव्य रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।