Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरTwo youths arrested with fake currency in Deoghar FIR

देवघर में जाली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार, प्राथमिकी

2000 रुपयों के 2 नकली नोट किए गए बरामद, दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा 2000 रुपयों के 2 नकली नोट किए गए बरामद, दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 15 Feb 2020 02:34 AM
share Share

नगर थाना क्षेत्र के एसबी राय रोड अवस्थित एक दुकान में गुरुवार देर रात्रि 2000 के नकली नोट चलाने का प्रयास करते हुए दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने 2000 के दो जाली नोट बरामद किए हैं। घटना को लेकर एसबी राय रोड नरसिंह टॉकीज के समीप निवासी मुरारी केसरी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि गुरुवार संध्या वह अपनी दुकान पर थे। उसी दौरान उनके दुकान पर तीन युवक पहुंचा और उनके दुकान से एक हॉर्लिक्स का डब्बा खरीदा। जिसके एवज में युवकों ने उन्हें 2000 का एक नोट दिया। उसके बाद उन्होंने हॉर्लिक्स का पैसा काट कर शेष पैसा उनको वापस कर दिया। उसके बाद उपरोक्त तीनों युवक पुनः दूसरे दुकान में गए और वहां भी कुछ सामान खरीदा। उक्त दुकानदार को भी उपरोक्त लोगों ने 2000 का नकली नोट दिया। जब उन्होंने उक्त नोट को ध्यान से देखा तो उन्हें शंका हुआ कि नोट नकली है। तब उन्होंने अगल-बगल के लोगों को दिखाया तो सभी लोगों ने बताया कि उक्त नोट जाली है। इसी दौरान उनकी नजर उक्त तीनों युवकों पर पड़ी। जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए वह दौड़े तो तीनों में से एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया। जबकि आसपास के दुकानदारों के सहयोग से दो युवकों को पकड़ लिया गया। जिसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। छानबीन करने के क्रम में उन लोगों के पास से 2000 के दो जाली नोट बरामद किए गए हैं। जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपियों में सीमावर्ती बिहार प्रांत के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मंजरी गांव निवासी पवन कुमार व छोटू कुमार शामिल है। शुक्रवार को पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें