Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरTwo Bodies Discovered in Jasidih Murder Suspicions Arise

जसीडीह : अलग-अलग जगहों से दो युवकों का शव मिला, सनसनी

जसीडीह प्रतिनिधिजसीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार दोपहर जसीडीह पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 18 Oct 2024 11:41 PM
share Share

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार दोपहर जसीडीह पुलिस ने केनमनकाठी व बदिया गांव समीप एक गड्ढे के पानी से 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। युवक का गला रेता गया है, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है। जांच के क्रम में मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड अन्य कागजात के आधार पर उसकी पहचान सीमावर्ती बिहार प्रांत अंतर्गत बांका जिले के कसई गांव निवासी वीरेंद्र यादव के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार केनमनकाठी गांव के कुछ चरवाहे मवेशी चराने जंगल की ओर गये थे। उसी दौरान सड़क किनारे आईओसीएल पाईप लाईन के गड्ढे के करीब जाने पर युवक का शव पानी में तैरता देख घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दी गई। सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर, एसआई राजेश झा समेत अन्य अधिकारी व बलों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन करते हुए मृतक का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात बरामद की है। आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से उक्त गड्ढे में जमा पानी में डाल दिया होगा। पुलिस के अनुसार बरामद आधार कार्ड में बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के कसई गांव निवासी बीरेंद्र यादव का नाम अंकित है। घटना को लेकर पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

जसीडीह-मधुपुर रेलखंड के रोहिणी स्टेशन के करीब ट्रैकमैन की पड़ी लाश पर नजर :-

एक युवक का शव रेलवे के सिग्नल पोल से लटका बरामद किया गया जबकि दूसरा शव गड्ढे में जमा पानी में तैरता मिला। दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। शवों देखने के लिए भीड़ जुट गई। जानकारी के शुक्रवार सुबह जसीडीह-मधुपुर रेलखंड के रोहिणी स्टेशन के करीब ट्रैकमैन पटरी की जांच कर रहा था। उसी दौरान आउटर सिग्नल पोल के एंगल में लटके 25 वर्षीय युवक का शव देख जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी। सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर सह प्रभारी तारिक अनवर सदलबल मौके पर पहुंचे। डाउन लाइन के पोल संख्या- 321/16-18 के बीच आउटर में प्लास्टिक की रस्सी से लटके अज्ञात युवक का शव नीचे उतरा गया। शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि किसी ने पहचान नहीं की। मृतक काले रंग की शर्ट और जींस पहने है। जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त की कोशिश की, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई। इस दौरान जसीडीह थाना के एसआई महेंद्र बैठा, आरपीएफ एएसआई कमलेश कुमार, जीआरपी एएसआई आर उरांव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें