Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTraining for MDA 2025 Program Conducted for Drug Administrators in Jasidih

एमडीए कार्यक्रम को दवा प्रशासकों को मिला प्रशिक्षण

देवघर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में एमडीए 2025 कार्यक्रम के तहत दवा प्रशासकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी, दीवार लेखन, और फाइलेरिया रोगियों की लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 5 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
एमडीए कार्यक्रम को दवा प्रशासकों को मिला प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के सभागार में मंगलवार को एमडीए 2025 कार्यक्रम से संबंधित क्लस्टर जसीडीह के दवा प्रशासकों को आशिफ हुसैन व डब्लूएचओ के नवल किशोर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी दवा प्रशासकों को आगामी एमडीए कार्यक्रम के तहत विस्तृत जानकारी व नया पारिवारिक पंजी अध्ययन करने के संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही दीवार लेखन संबंधित जानकारी एवं कार्यक्रम के दौरान प्रतिकूल प्रभाव वाले व्यक्तियों का सूची तैयार कर जानकारी देने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान ही नया फाइलेरिया रोगियों का लाइन लिस्टिंग करने की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि गर्भवती माता, 0 से 1 साल के बच्चे एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवाई नहीं खिलाया जाना है। सभी बूथों पर बूथ दिवस पर पीआरआई सदस्य या ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति से कार्यक्रम का उद्घाटन करने से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने कहा कि एमडीए 2025 कार्यक्रम 10 फरवरी 2025 को बूथ पर एवं 11 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर में सर्वजन दवा सेवन से संबंधित प्रशिक्षण दवा प्रशासकों को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें