Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरTrain-Truck Collision in Jasidih Legal Action Against Gatekeeper

ईएमयू ट्रेन हादसा : रेल फाटक के गेटमैन पर प्राथमिकी

जसीडीह में झाझा वर्धमान मेमू ट्रेन और ट्रक की टक्कर हुई। ट्रक मालिक शंभू शरण सिंह ने गेटमैन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के दौरान ट्रक रेलवे फाटक खुला रहने पर पार कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 24 Nov 2024 01:08 AM
share Share

जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह रोहिणी के नावाडीह फाटक समीप विगत मंगलवार को झाझा वर्धमान मेमू ट्रेन व ट्रक टक्कर मामले में ट्रक मालिक ने रेल फाटक के गेटमैन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । ट्रक मालिक शंभू शरण सिंह के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में गेटमैन की लापरवाही को रेल दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया है । दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसका ट्रक जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैदराबाद इण्डस्ट्रीज कंपनी का एडवेस्ट्स सीट लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था। नावाडीह रेलवे फाटक खुला रहने के कारण क्रॉस करने लगा। इस दौरान अचानक ट्रेन आ गई और ट्रक से टकरा गई । दुर्घटना में लाखों के एडवेस्टस सीट और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना को लेकर रोहिणी फाटक के गेटमैन के लापरवाही से घटित घटना को लेकर गेटमैन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक क्षतिग्रस्त अन्य सामानों को लेकर मुआवजा की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि मंगलवार को हावड़ा नई दिल्ली मुख्य रेलखंड के नावाडीह रेलवे फाटक पर झाझा आसनसोल वर्धमान मेमू पैसेंजर ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन की इंजन बोगी पटरी से उतर गई और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मगर रेल हादसे के बाद आसनसोल झाझा रेलखंड पर लगभग 5 घंटे तक परिचालन ठप हो गई। वहीं पूर्व रेलवे द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डाउन 03676 झाझा वर्धमान ट्रेन आसनसोल की ओर आ रही थी । रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 27/ई को बंद करते हुए ट्रक जबरन घुस गया। जिससे ट्रेन और ट्रक की टक्कर हो गई। घटना में ट्रेन के अगले चार पहिए पटरी से उतर गई। बहरहाल रेलवे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें