Train Services Resume on Jasidih-Vaidyanath Dham Route After 5 Months Boosting Local Economy जसीडीह-वैद्यनाधाम रेल रूट पर ट्रेन सेवा बहाल, यात्रियों में खुशी की लहर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTrain Services Resume on Jasidih-Vaidyanath Dham Route After 5 Months Boosting Local Economy

जसीडीह-वैद्यनाधाम रेल रूट पर ट्रेन सेवा बहाल, यात्रियों में खुशी की लहर

जसीडीह-वैद्यनाथधाम रेल रूट पर 5 महीने के बाद ट्रेन सेवा बहाल हुई। पहली ट्रेन जसीडीह से वैद्यनाथधाम के लिए रवाना हुई, जिससे यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ी। रेलवे ने 20 जोड़ी ट्रेनों की नई समय सारणी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 2 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह-वैद्यनाधाम रेल रूट पर ट्रेन सेवा बहाल, यात्रियों में खुशी की लहर

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह-वैद्यनाथधाम रेल रूट पर आखिरकार 5 माह के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई। मंगलवार को पहली ट्रेन जसीडीह से वैद्यनाथधाम के लिए रवाना हुई। जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस रेलखंड पर रेल अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते 24 अक्टूबर 2025 से सभी मेमू ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को वैद्यनाथधाम के लिए पहली सवारी गाड़ी मेमू को जसीडीह स्टेशन से 3:22 बजे परिचालन शुरू किया गया। जो की वैद्यनाथधाम से पहुंच कर 4 बजे रवाना होकर जसीडीह 4:20 बजे पहुंची और फिर जसीडीह से आसनसोल के लिए रवाना हुई। मौके पर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया। रेलवे ने इस रूट पर पहले की तरह 20 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की नई समय सारणी जारी कर दी है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेल सेवा बहाल होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है। यह मार्ग धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह झारखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल वैद्यनाथधाम को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ता है। रेल यातायात बंद होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी और उन्हें वैकल्पिक परिवहन माध्यमों का सहारा लेना पड़ रहा था।

वैद्यनाथधाम- काशी वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी जल्द: रेलवे सूत्रों के अनुसार इसी माह से वैद्यनाथधाम से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा। पहले यह ट्रेन देवघर स्टेशन से चलती थी। लेकिन अब इसका प्रारंभिक स्टेशन वैद्यनाथधाम होगा। रेलवे ने इसके लिए आवश्यक सारी तैयारियां पूरी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

वैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन पर लौटी रौनक: रेल सेवा शुरू होने के बाद वैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन पर फिर से चहल-पहल लौट आई है। पांच महीने तक स्टेशन पर सन्नाटा पसरा था। जिससे स्थानीय दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। लेकिन अब यात्रियों की आवाजाही बढ़ने से स्टेशन में फिर से रौनक लौट आई है। प्लेटफॉर्म पर दुकानें खुलने लगी हैं और यात्रियों की भीड़ दिखाई देने लगी है। पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लगभग पांच माह के अंतराल के बाद जसीडीह और वैद्यनाथधाम के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई है। जिससे श्रद्धालु और स्थानीय यात्री लाभान्वित होगें । रेलवे जसीडीह बाईपास लाइन और वैद्यनाथधाम के समीप इस रेलखंड पर रेल अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य को लेकर सभी मेमू ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी। रेल अंडर रेल ब्रिज निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है। जिससे अब ट्रेनों का सुचारू संचालन संभव हो सका है।

रेल संचालन से स्थानीय व्यापार को फायदा: रेल सेवा बहाल होने से स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को भी राहत मिलेगी। यात्रियों की आवाजाही बढ़ने से बाजार में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। स्टेशन पर दुकानें और अन्य व्यवसाय फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। रेल सेवा बहाल होने पर यात्रियों ने खुशी जताई और रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले पांच महीने से रेल सेवा ठप थी। जिससे आसपास क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अब ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं, तो हमारा सफर सुगम हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।