सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम
गांव नवाडीह में 65 वर्षीय सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी शंकर मंडल ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी और बड़ी बहू पारिवारिक कार्यक्रम में गई थीं। शंकर पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ और मानसिक तनाव में...

चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा मोड़ के समीप नवाडीह गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां 65 वर्षीय सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी शंकर मंडल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दु:खद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शंकर मंडल की पत्नी और बड़ी बहू किसी पारिवारिक पर्व के सिलसिले में नारायणपुर के शिकर पोसनी गांव गई हुई थी। इस दौरान उनका बड़ा बेटा घर के एक कमरे में सो रहा था।
जबकि छोटा बेटा और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में विश्राम कर रहे थे। सुबह जब काफी देर तक शंकर मंडल के कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो खपरैल हटाकर देखा गया, जहां उन्हें फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। परिजनों ने बताया कि शंकर मंडल पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे और अत्यधिक मानसिक तनाव में भी थे। वे किसी की बात नहीं सुनते थे और आत्ममंथन में डूबे रहते थे। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बीमारी और मानसिक अवसाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया हो। इधर घटना की सूचना मिलते ही चितरा थाना के एसआई साहेब राम किस्कू, एसआई राम अनूप प्रसाद सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। पुलिस घटना के हर पहलु की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पर उत्तम मंडल, गुणधर मंडल, गोपी नाथ मंडल, दुलाल मंडल, कृष्णा मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।