Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Road Accident in Madhupur Young Biker Dies in Collision

सड़क दुर्घटना में बेंगाबाद की युवक की मौत

मधुपुर में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय गोनेश्वर हांसदा की मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल से लौटते समय एक मवेशी को बचाने के प्रयास में विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से टकरा गए। घटना के तुरंत बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बेंगाबाद की युवक की मौत

मधुपुर। मधुपुर-गिरिडीह एनएच-114-ए पर जगदीशपुर के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गिरिडीह बेंगाबाद भालपहरी निवासी 27 वर्षीय गोनेश्वर हांसदा, पिता- रूपलाल हांसदा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है गोनेश्वर हांसदा अपनी होंडा साईन मोटरसाइकिल नंबर जेएच 11-एएच-6235 से धमनी टीटीचापर निवासी अपने रिश्तेदार के घर से बेंगावाद भलपहरी लौट रहा था। उसी क्रम में एक मवेशी को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही ऑटो नंबर जेएच-10-बीपी-9508 से टकरा गया। सड़क दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि गोनेश्वर हांसदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना बुढ़ई थाना को दी। बुढ़ई थाना प्रभारी अशोक कुमार, सअनि शकील अहमद, सअनि धीरेंद्र मिश्रा सदलबल घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। ऑटो और बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें