सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौत, दूसरा जख्मी
मधुपुर के सुग्गापहाड़ी इलाके में एक सड़क हादसे में एक भाई कुंदन कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई सुभाष कुमार घायल हो गया। दोनों भाई जगदीशपुर स्थित रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में काम करते थे। बाइक से घर...
मधुपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी इलाके में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक का नाम कुंदन कुमार है। वहीं घायल का नाम सुभाष कुमार है, दोनों सहोदर भाई है। दोनों मधुपुर थाना क्षेत्र के धवाना गांव का रहने वाला है। घायल सुभाष ने बताया कि दोनों भाई जगदीशपुर स्थित रेलवे लाइन में बिछाने वाला स्लीपर फैक्ट्री में काम करता था। रविवार सुबह वहां से ड्यूटी कर दोनों भाई बाइक से वापस घर धवाना लौट रहा था। छोटा भाई मृतक कुंदन बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा था। सुग्गापहाड़ी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया और फरार हो गया । इस घटना में उसके छोटे भाई को गंभीर चोट लग गई। जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखने के बाद कुंदन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में घायल सुभाष को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। परिजन मृतक के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ लेकर चले गए। मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।