Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Road Accident in Deoghar One Dead Another Injured as Unknown Vehicle Hits Bikers

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय मुकेश रवानी की मौत हो गई, जबकि सूरज रजवार गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और भाग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

देवघर,प्रतिनिधि। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनासी-खोरिपानन मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जीरो माइल के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना में मृत 25 वर्षीय मुकेश रवानी पिता स्व. विजय रवानी है, जबकि घायल युवक का नाम सूरज रजवार है। दोनों जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी गांव के निवासी हैं। मृतक के बड़े भाई पवन रवानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे मुकेश रवानी अपने दोस्त सूरज रजवार के साथ किसी काम से खोरिपानन गया था। काम खत्म कर दोनों बाइक से पुनासी लौट रहे थे। इसी दौरान जीरो माइल के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और परिजनों को सूचना दी। परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने मुकेश रवानी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज रजवार का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस टीम रविवार को शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया । परिजनों का आरोप है कि आए दिन इस मार्ग पर तेज गति से वाहन चलते हैं, लेकिन किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। हादसे के बाद मौके पर कोई पुलिस गश्ती वाहन नहीं था, जिससे घायलों को समय पर चिकित्सा नहीं मिल सकी। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें