पालोजोरी : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय रियाज अंसारी की मौत हो गई। वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी उसने सड़क पर खड़े ऑटो से टक्कर मारी। सिर में गंभीर चोट...
पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत सोमवार रात लगभग 8:45 बजे हो गई है। मृतक की पहचान पथरघटिया गांव निवासी स्व. रशीद मियां के 24 वर्षीय पुत्र रियाज अंसारी के रूप में हुई है। रियाज अंसारी राजमिस्त्री का काम कर अपनी जेएच-21-जे-4484 नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक से वापस अपने घर पथरघटिया लौट रहा था, उसी क्रम में रामपुर मोड़ के पास उसने सड़क किनारे खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर दे मारी, जिससे रियाज अंसारी के सिर पर गहरी चोट पहुंची। घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पालोजोरी पुलिस घटनास्थल पहुंची और रियाज को लेकर सीएचसी पालोजोरी लाई लेकिन तब तक रियाज की मौत हो चुकी थी। रियाज अंसारी अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। दोनों बच्चों की उम्र 1 साल व 2 साल बताई जा रही है। रियाज अंसारी के मौत का कारण सिर पर आई गंभीर चोट है। लोगों का कहना है कि रियाज अंसारी में ऑटो में इतनी जोर की टक्कर मारी कि अपनी बाइक से छिटककर दूर जा गिरा और सिर से काफी खून बहने लगा जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रियाज अंसारी ने हेलमेट भी नहीं पहना था। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।