सड़क हादसे में 20 सूत्री सदस्य की मौत
देवीपुर क्षेत्र के झुंडी गांव के निवासी 30 वर्षीय गणेश किस्कू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनका शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। विधायक हफीजुल हसन ने मृतक के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 28 Nov 2024 01:24 AM
देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर क्षेत्र अंतर्गत झुंडी गांव निवासी व देवीपुर प्रखंड के 20 सूत्री सदस्य रह चुके 30 वर्षीय गणेश किस्कू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव लाया गया। वहीं हादसे में मौत की जानकारी होने पर मधुपुर के नवनिर्वाचित झामुमो विधायक हफीजुल हसन झुंडी अवस्थित मृतक के घर पहुंचे। पीड़ित परिवारवालों से मिलकर विधायक ने घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना पर दु:ख जताते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर सहूद अंसारी सहित कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।