Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Road Accident Claims Life of Female Bank Employee in Madhupur

स्कूटी से गिरी, पिकअप वैन ने कुचला, सेंट्रल बैंक के हैड कैशियर की मौत

- स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी महिला बैंककर्मी नेहा ऋषि - स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी महिला बैंककर्मी नेहा ऋषि - गिरिडीह के कर्बला रोड निवासी थी महिला बै

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 19 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
स्कूटी से गिरी, पिकअप वैन ने कुचला, सेंट्रल बैंक के हैड कैशियर की मौत

मधुपुर प्रतिनिधि पाथरोल/मधुपुर प्रतिनिधि

पथरोल थाना क्षेत्र के कोल्होड़ मोड़ के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में ड्यूटी जा रही महिला बैंककर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका बैंककर्मी नेहा ऋषि सीमावर्ती गिरिडीह जिलांतर्गत कर्बला रोड की रहने वाली थी। वह सिमरमोड़ सेंट्रल बैंक शाखा में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत थी। बताया जाता है कि वह प्रतिदिन मधुपुर से बाघनाडीह के टोटो रिक्शा चालक के साथ सिमरमोड़ बैंक जाती थी। टोटो खराब होने के कारण टोटो चालक स्कूटी से बैंककर्मी को बैंक पहुंचाने जा रहा था। उसी क्रम में कोल्होड़ मोड़ के पास एक कुत्ते को बचाने में स्कूटी अनियंत्रित हो गई। हादसे में 38 वर्षीया महिला बैंककर्मी नेहा ऋषि सड़क पर गिर गई। उसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही पिकअप वैन चालक बैंककर्मी को कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं हादसे में बैंककर्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद सड़क पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग घटनास्थल पहुंचे। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने देवघर भेजा। घटना की सूचना पर मृतका के परिजन भी मधुपुर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के भाई भी मधुपुर पहुंचे। जानकारी के अनुसार मृतका के पति बिहार के बक्सर में इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। नेहा को दो छोटे-छोटे लड़के हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। महिला बैंक कर्मी नेहा पथरोल से पहले मधुपुर बैंक में कार्यरत थी। उधर पुलिस पिकअप वैन की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें