मधुपुर : ट्रक से कुचलकर युवती की मौत
मधुपुर में एक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय रूबी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ बाजार जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और...
मधुपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय लॉर्ड सिंहा रोड में राजस्थानी होटल के पास मधुपुर-गिरिडीह एनएच-114-ए पर एक युवती की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सेठविला सपहा निवासी 28 वर्षीया रूबी देवी के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय, अनि शौकत खान सदलबल घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस शव उठाकर थाना ले गई और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सपहा सेठविला निवासी शेखर यादव की पत्नी रूबी देवी मोहल्ले के ही राजा पासवान के साथ अपनी चाची और छोटी बहन के साथ बाजार जा रही थी। महिला किसी काम से बाजार जा रही थी। उसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गई। हादसे में उसका सिर बुरी तरह कुचल जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मृतका के परिजनों ने गिरिडीह की ओर जा रहे ट्रक नंबर- जेएच-10-जे-9011 को सेठविला के पास पकड़ लिया है। वहीं आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हादसे में युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।