Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Loss Siddiq Sheikh President of Trained Assistant Teacher Union Passes Away
अंतिम संस्कार में पालोजोरी से भी धनबाद गए सहायक अध्यापक
पालोजोरी के सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिक शेख का निधन हो गया। उनके निधन से सहायक अध्यापकों में शोक की लहर है। कई सहायक अध्यापक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कांड्रा रवाना हुए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 31 Dec 2024 01:44 AM
पालोजोरी प्रतिनिधि प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिक शेख के निधन पर पालोजोरी के सहायक अध्यापकों में शोक की लहर है। दिवंगत सहायक अध्यापक मूल रूप से धनबाद के कांड्रा के रहने वाले थे। वहीं दूसरी ओर उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करने व सहायक अध्यापक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पालोजोरी के कई सहायक अध्यापक सोमवार को कांड्रा रवाना हुए। इससे पूर्व पालोजोरी के सहायक अध्यापकों ने बैठक कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। सहायक अध्यापकों ने कहा कि पारा शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा काम करते रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।