Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Accident Woman Dies After Being Hit by Speeding Truck Near AIIMS

देवीपुर : ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत

देवीपुर थाना क्षेत्र में एम्स के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 55 वर्षीय रंजू देवी की मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। घटना के विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 7 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स के समीप शंकरपुर मोड़ के पास तेज गति से जा रहे एक ट्रक के चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बुढ़ैई थाना अंतर्गत बुढ़ैई निवासी अशोक बरनवाल की पत्नी 55 वर्षीया रंजू देवी के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार बेटों के साथ बाइक से जाने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में धक्का दे दिया, जिससे महिला ट्रक के चक्के के नीचे चली गयी। हादसे में घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक सहित बाइक पर एक अन्य सवार दूसरी तरफ जा गिरा। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर घटनास्थल से फरार हो जाने में सफल हो गया। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर देवीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर जाने दिया गया। उधर पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका की लाश बुढ़ैई अवस्थित आवास ले जाया गया जहां समचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार मृतका रंजू अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गई है। परिजनों ने बताया कि भतीजे की मोटर साइकिल पर महिला बुढ़ैई से देवघर जा रही थी। उसी क्रम में देवघर की ओर से गिरिडीह की ओर जा रहे तेज गति ट्रक ने शंकरपुर मोड़ के समीप बाइक में धक्का दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद घर से लेकर गांव तक में मातम पसर गया है। थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने कहा कि घटना को लेकर अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने के बाद विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें