Tragic Accident Elderly Couple Dies in Auto Flip Near Kothia Toll on Deoghar-Godda Road सरैयाहाट : ऑटो पलटने से पति-पत्नी की मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Accident Elderly Couple Dies in Auto Flip Near Kothia Toll on Deoghar-Godda Road

सरैयाहाट : ऑटो पलटने से पति-पत्नी की मौत

देवघर, प्रतिनिधिदेवघर-गोड्डा सड़क पर दुमका जिला के सरैयाहाट थाना अंतर्गत कोठिया टोल टैक्स के समीप अनियंत्रित ऑटो पलटने से वृद्ध दंपति की मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 2 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
सरैयाहाट : ऑटो पलटने से पति-पत्नी की मौत

देवघर, प्रतिनिधि देवघर-गोड्डा सड़क पर दुमका जिला के सरैयाहाट थाना अंतर्गत कोठिया टोल टैक्स के समीप अनियंत्रित ऑटो पलटने से वृद्ध दंपति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वृद्ध पति-पत्नी दुमका जिला के सरैयाहाट थाना अंतर्गत मटिहानी गांव निवासी 70 वर्षीय जगरनाथ ठाकुर व 65 वर्षीया प्रेमलता देवी है। मामले की जानकारी देते हुए मृतकों की बहू सुशीला देवी ने बताया कि सास-ससुर मंगलवार दोपहर 2 बजे कोठिया हटिया गए हुए थे। वहां ग्राहक सेवा केंद्र में पेंशन उठाकर बाजार में सब्जी व खाने-पीने का सामान खरीदकर ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। ऑटो में अन्य कई यात्री सवार थे। घर से 2 किलोमीटर दूर सरैयाहाट थाना के कोठिया टोल टैक्स के समीप गाड़ी चालक का नियंत्रण खो जाने से सड़क किनारे गाड़ी पलट गई। हादसे में ससुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं ऑटो सवार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे में गंभीर रूप से जख्मी सास के साथ ससुर को इलाज के लिए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ससुर को मृत घोषित करते हुए पंचरामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सास की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। सास को सदर अस्पताल देवघर पहुंचाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर लिया। हालांकि कुछ देर बाद इलाज के क्रम में सास की भी मौत हो गई। डॉक्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुत्रवधू के अनुसार मृतकों के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। दोनों पुत्र पुश्तैनी काम करते हैं। अचानक सास-ससुर की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।