Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरTragic Accident DJ Operator Lochan Das Dies After Collision with Tractor in Madhupur

मधुपुर में ट्रैक्टर और डीजे गाड़ी की भिड़ंत, डीजे संचालक की मौत

मधुपुर थाना क्षेत्र के रौशन मोड़ के पास मंगलवार रात को ट्रैक्टर और डीजे गाड़ी की भिड़ंत में डीजे संचालक लोचन दास की मौत हो गई। वे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में लगे थे। गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 14 Nov 2024 01:05 AM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। मंगलवार की रात मधुपुर थाना क्षेत्र के रौशन मोड़ के पास ट्रैक्टर और डीजे गाड़ी की भिड़ंत हो जाने से डीजे संचालक लोचन दास (32) की मौत हो गई। घटना रात लगभग 8:00 बजे की है। जब लोचन दास भारतीय जनता पार्टी के मधुपुर विधानसभा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के प्रचार में लगे हुए थे और डीजे बजा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए डीजे गाड़ी को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे लोचन दास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती किया। कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । मृतक के पिता रूप लाल दास को जब घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बुधवार दोपहर को डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी ने शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने बताया कि छोटो भाई लोचन दास डीजे बजाने का काम करता था। फिलहाल गंगा नारायण सिंह के चुनाव प्रचार में लगा हुआ था। भाई ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी तेज गति से चलाते हुए लापरवाही की, जिससे यह हादसा हुआ और उनके भाई की जान चली गई। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, मृतक के परिवार ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है, क्योंकि मृतक के परीजन गरीब परिवार है। जो बजदूरी करने के बाद ही घर में खाना बनता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें