Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTraffic Management Improvement in Madhupur New Routes and Regulations Implemented

मधुपुर में यातायात व्यवस्था को दूर करने के लिए वन वे का रूट चार्ट जारी

मधुपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए उपायुक्त ने नए रूट चार्ट और नियम लागू किए हैं। चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए वन वे रूट निर्धारित किए गए हैं। लोडिंग और अनलोडिंग के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 14 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पिछले दिनों उपायुक्त विशाल सागर द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए चार पहिया और दो पहिया का रूट चार्ट निर्धारित कर दिया है। एसडीओ ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में किसी भी प्रकार का व्यवधान होने पर सख्ती से निपटा जाए। जाम से आम लोगों को परेशानी नहीं हो। वन वे नियम को तोड़कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करें।

मधुपुर शहर की ट्रैफिक एवं वन वे व्यवस्था : मधुपुर शहर में आने वाले सभी छोटी-बड़ी मालवाहक वाहनों से लोडिंग और अन - लोंडिग वाहनों के परिचालन का रूट बावनबीघा स्थित ओझा मोड़ से होते हुए सोनार बंगला मछुआटांड-पनाहकोला- नगरपालिका रोड-थाना मोड़- कॉलेज रोड पथलचपटी से फूलदानी कुमारी रोड मातृका गली बड़ा शेखपुरा होते हुए कुण्डू बंगला रोड बिजली ऑफिस रोड, एससी मुखर्जी रोड अग्रसेन भवन रोड में अपने माल का लोंडिंग और अन लोंडिंग का कार्य कर पुनः इसी मार्ग से वापस होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर चले जाएंगें। निर्धारित स्थान के आलावे किसी भी अन्य स्थान पर लोंडिंग और अन- लोंडिंग का कार्य करते हुए पाए जाने पर आर्थिक दंड के साथ-साथ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मधुपुर शहर में चार पहिया व दो-पहिया वाहनों के परिचालन का वन वे रूट: डालमिया कूप की ओर से जाने के लिए कॉलेज रोड पथलचपटी की ओर से आनेवाले हर चार पहिया और दो पहिया वाहन थाना मोड़- नगरपालिका रोड, राजबाड़ी रोड-से-दांयी ओर मुड़कर स्टेशन रोड से-हटिया रोड व सरदार पटेल रोड होते हुए रेलवे ब्रिज के बांये भूतल से होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे। इसी प्रकार ओझा मोड़ और पनाहकोला की ओर से आने वाले वाहन भी इस रूट से जाना सुनिश्चित करेंगे।

डालमिया कूप की ओर से आने के लिए रूट: डालमिया कूप से मधुपुर बाजार की ओर आने वाले हर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन रेलवे ब्रिज के बांये रेलवे भूतल से प्रवेश कर मछली बाजार, भगत सिंह चौक से होते हुए कुण्डू बंगला, पंचमंदिर रोड-काली मण्डा रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर चले जाएंगें।

ट्रैक्टरों के परिचालन का रूट: शहर में चलने वाले ट्रैक्टर पटवाबाद मोड़ से होते हुए उसी रास्ते से परिचालन करेंगे,जिस रास्ते से छोटी और बड़ी मालवाहक वाहनों का परिचालन होता है। उक्त वन वे ट्रैफिक परिचालन नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड के साथ- साथ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मधुपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर प्रशासक,नगर परिषद मधुपुर से समन्वय स्थापित कर जिन-जिन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता हो उन स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस और बैरियर लगाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें