जानलेवा साबित होगा एनएच का अतिक्रमण
मधुपुर-गिरिडीह एनएच 114 ए पर चारपहिया, ऑटो और टोटो का अतिक्रमण जानलेवा साबित हो रहा है। खलासी मोहल्ला, कोर्ट मोड़ और डालमिया चौक के आसपास वाहनों के अतिक्रमण से यातायात में परेशानी बढ़ रही है। पूर्व...
मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर-गिरिडीह एनएच 114 ए पर चारपहिया, ऑटो और टोटो का अतिक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है। खलासी मोहल्ला चौक, कोर्ट मोड़, लॉर्ड सिन्हा रोड़, डालमिया चौक के आसपास वाहनों के अतिक्रमण से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच पर कई बार बड़ी सड़क दुर्घटना हो चुकी है। प्रशासन कई बार सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर चुकी है। मुख्य सड़क पर वाहनों का अवैध पड़ाव यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। नप के पूर्व पार्षद राशिद खान, फायजा नूर ने प्रशासन से एनएच 114 ए से वाहनों के अवैध पड़ाव हटाने की मांग प्रशासन से की है। प्रशासन से कहा है कि यदि वाहनों का अवैध पड़ाव नहीं हटाया गया तो भविष्य में यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मधुपुर अनुमंडल में ट्रैफिक व्यवस्था की भी सुधार की जाए। यहां नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस तैनात होना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।