तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर जागरूकता अभियान
देवघर में 23 नवंबर 2024 को तंबाकू निषेध पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से जागरूक करना था। कार्यशाला में तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों और इसके...
देवघर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी और जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी एवं एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ. मनोज गुप्ता के निर्देशन में 23 नवम्बर 2024, शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवघर वार्ड 6 में तंबाकू निषेध पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें खतरनाक आदत से दूर रखना था। कार्यशाला में बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास संबंधी रोगों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही तंबाकू सेवन के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की गई। विद्यालय में और इसके आसपास साकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयास किए गए, ताकि बच्चों में तंबाकू सेवन के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। कार्यशाला के दौरान तंबाकू नियंत्रण अधिनियम, कोटपा 2003 के विभिन्न प्रावधानों पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से इस अधिनियम की चार महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच तंबाकू निषेध पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें तनुश्री, अनुषा और अंतरा कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को एनसीडी कोषांग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।