Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTimely Distribution of Rations Directed by MO Subhash Rai in Palojori

प्रभारी एमओ ने की डीलरों के साथ बैठक, ससमय राशन वितरण का निर्देश

पालोजोरी,प्रतिनिधि।प्रभारी एमओ सुभाष राय ने एफसीआई गोदाम परिसर के बाहर प्रखंड के पीडीएस डीलरों के साथ बैठक करते हुए हर हाल में ससमय अनाज का वितरण का

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 4 Jan 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on

पालोजोरी,प्रतिनिधि। प्रभारी एमओ सुभाष राय ने एफसीआई गोदाम परिसर के बाहर प्रखंड के पीडीएस डीलरों के साथ बैठक करते हुए हर हाल में ससमय अनाज का वितरण का निर्देश दिया। पालोजोरी प्रखंड के डीलरों के साथ मासिक समीक्षा बैठक के लिए क्रम में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुभाष चंद्र राय ने डीलरों को कहा कि राशन का ससमय वितरण को प्राथमिकता देते हुए ई-केवाईसी के कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ ही नवंबर 2024 का चना दाल का वितरण 15 जनवरी तक हर हाल में करें। वहीं प्रवासी मजदूरों का नया राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज समय पर सभी डीलर को जमा करने को कहा गया है। बैठक में सहमति बनी कि प्रत्येक माह की 3 तारीख को मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन होगा। मौके पर गोपाल प्रसाद, महेंद्र टुडू,दिलीप टुडु, धनेश हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें