सड़क हादसों में 3 की मौत, 10 घायल, 2 गंभीर
देवघर में बुधवार को विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। पहली घटना में 14 वर्षीय ऋषु कुमारी और 25 वर्षीय अभिषेक दास की मौत हुई, जबकि...
देवघर,प्रतिनिधि अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए। उसमें 2 घायलों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। अन्य 8 घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटनाएं मंगलवार देर रात से बुधवार शाम 5 बजे तक बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आसना मोड़ के पास ट्रक-बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार 14 वर्षीया ऋषु कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक 25 वर्षीय अभिषेक कुमार दास को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में रिखिया थाना अंतर्गत चौफाल गांव निवासी मृतक अभिषेक दास के पिता शंकर दास ने बताया कि अभिषेक अपनी मेमेरी बहन को लेकर मामाघर जा रहा था। उसी क्रम में आसना मोड़ के पास बाइक में ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे बिहार के जमुई जिला अंतर्गत पिपरा-पघार गांव निवासी ऋषु कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पुत्र अभिषेक दास की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जियाखाड़ा मेला से लौटते हादसे में युवक की मौत : वहीं सारवां थाना क्षेत्र के जियापानी गांव के पास बुधवार रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय निर्मल झा के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बिराजपुर निवासी मृतक निर्मल झा के भाई राहुल झा ने बताया कि जियाखाड़ा में मकर संक्रांति को लेकर मेला लगा हुआ था। निर्मल झा भी बाइक लेकर मेला देखने गया था। मेले से घर लौटने के क्रम में मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हादसों में यहां घायल हुए लोग : नगर थाना के पानी टंकी प्राईवेट बस स्टेंड के समीप टोटो-कार में टक्कर होने से सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला के कोनन गांव निवासी टोटो चालक नीलांबर कुमार घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। वहीं देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमारा के पास दो बाइकों की टक्कर में दोनों चालक निर्मल कुमार यादव व ब्रह्मा मोदी घायल हो गए। ब्रह्मा रिखिया थाना के आमगाछी गांव निवासी है। वहीं निर्मल दुमका का है। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत उजाला चौक के पास अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिरने से बाइक चालक भूदेव मोहली घायल हो गया। करौं थाना के करौं चौक पर अनियंत्रित बाइक चालक सड़क पर गिरने से सोनू कुमार नामक युवक घायल हो गया। वह कुंडा थाना के लाल कोठी के समीप का है। वहीं बिहार के जमुई जिला के चकाई में अज्ञात कार की चपेट में आने से अभिषेक कुमार झा नामक बाइक चालक घायल हो गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी स्कूल के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। उसमें सल्ताफ अंसारी और संजय सिंह शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।