पालोजोरी : ग्राम पंचायत सहजकर्ता का 3 दिवसीय प्रशिक्षण
पालोजोरी प्रखंड सभागार में 7 पंचायतों के ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का 3 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण में आत्मनिर्भर गांव की थीम पर जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षकों के रूप में मुखिया राजीव...
पालोजोरी प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में पालोजोरी के 7 पंचायतों का ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का 3 दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत जीवनाबांध, कचुवासोली, दुधानी, बसबुटिया, कुंजबोना,पालोजोरी और भुरकुंडी पंचायत के ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल सदस्यों को तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप में मुखिया राजीव रंजन, प्रखंड समन्यवय मोहित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल में एक पंचायत कर्मी, वीपीआरपी सदस्य, स्थायी समिति सदस्य और अध्यक्ष व आंगनबाड़ी सेविका शामिल हैं। प्रशिक्षण में पंचायत के लिए चयनित थीम आत्मनिर्भर गांव को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही कई बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सुभद्रा रुज, बेबी दत्ता, सफीना खातून, शांति देवी, दया देवी, रिलीफ हेंब्रम, राजेंद्र यादव,सुनीता टुडू, चंदा, शांति मुर्मू, अंजली मरांडी, कदम देवी, चंपा दास सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।