बच्चों की मृत्यु दर व बीमारी में कमी को प्रशिक्षण
मधुपुर में अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ नियोनेटल और चाइल्डहुड इलनेसेस प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में सीएचओ, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।...

मधुपुर,प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ नियोनेटल और चाइल्डहुड इलनेसेस, ईआई एमएनसीआई प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया। जिसमें सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के एएनएम ने भाग लिया । प्रशिक्षण में उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि आईएमएनसीआई एक एकीकृत दृष्टिकोण है। इसका उद्देश्य बच्चों की मृत्यु दर,बीमारी और विकलांगता को कम करना है । 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के स्वास्थ्य वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत नवजात और बाल स्वास्थ्य पर रणनीति बनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसमें बीमार शिशुओं और बच्चों की पोषण, टीकाकरण की स्थिति का आंकलन भी शामिल है। इस दौरान बच्चों के देखभाल के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में बाल्यावस्था का इतिहास लेना और शारीरिक प्रशिक्षण के बारे में भी बताया गया। कहा कि मां को भी यह सीखाना है कि उपचार कैसे किया जाए। साथ ही क्लीनिक से कब वापस लाया जाए इस बारे में भी जानकारी दी गई। यह डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ के जेनेरिक एकीकृत बाल रोग प्रबंधन रणनीति का भारतीय अनुकूलन है। प्रशिक्षक ने डाटा संधारण के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। ताकि आंकड़ों का सही पता लगाया जा सके। मौके पर डॉ. रंजीत श्रीवास्तव, डीएफवाई कोऑर्डिनेटर अमित अग्रवाल, जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मजहरूल हक, प्रशांत सौरव, दामोदर वर्मा, सीएचओ रश्मि कुमारी, निराला रोज मरांडी, सुनीता कुमारी, एएनएम नूतन कुमारी, सुरबाला सुमन, मीरा कुमारी ,जूलियाना टुडू ,संगीता कुमारी, कैटरीना मरांडी, रीना सिन्हा ,प्रतिमा कुमारी समेत सभी सीएचओ और एएनएम शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।