स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिली जानकारी
देवघर में आईएमए हॉल में तीन दिवसीय सीपीएचसी प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मियों को स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने औषधि प्रबंधन,...
देवघर। आईएमए हॉल पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सीपीएचसी प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएस डॉ.युगल किशोर चौधरी तथा जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के निर्देशन में किया गया था। प्रशिक्षण में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन, प्रशिक्षक डॉ. विकाश कुमार और डॉ. गुडाकेश ने सीपीएचसी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी और प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया। इस सत्र में सीपीएचसी के प्रमुख सिद्धांतों और कार्यप्रणालियों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से औषधि सूची प्रबंधन, निदान सेवाओं के सिद्धांत, और डायग्नोस्टिक्स एचडब्ल्यूसी पर उपलब्ध सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा की गईं। प्रशिक्षकों ने स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के लिए नेतृत्व कौशल और टीम निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया। इसके अलावा, स्वास्थ्य संवर्धन और रोकथाम, राज्य कल्याण रणनीति, कल्याण कैलेंडर और फिट इंडिया मूवमेंट जैसी महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की गई। इन पहलुओं को समझकर प्रशिक्षुओं को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने और सुधार करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में रवि चंद्रा मुर्मू, डीपीए, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, फरहा अदिवा, दिव्या भारती, आर्यन वर्मा, रानी कुमारी, एमपीडब्ल्यू हेमंत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।