Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsThree Arrested for Medical Store Burglary in Deoghar

दवा दुकान में चोरी के आरोप में तीन को जेल

देवघर में नगर पुलिस ने 14 अप्रैल की रात एक मेडिकल स्टोर में चोरी करने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू कुमार, शिवम कुमार और सागर मंडल शामिल हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
दवा दुकान में चोरी के आरोप में तीन को जेल

देवघर,प्रतिनिधि नगर पुलिस ने शनिवार को थाना कांड संख्या 197/25 दिनांक-15 अप्रैल धारा- 334(2)/303(2) बीएनएस के तीन प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रिखिया थाना के ताराबाद गांव निवासी पप्पू कुमार, पिता शुकर यादव, नगर थाना के साकेत बिहार गांव निवासी शिवम कुमार, पिता पंकज सिंह, जसीडीह थाना के ददर्जमारा गांव निवासी सागर मंडल, पिता विजय मंडल शामिल है। बता दें कि 14 अप्रैल की रात सभी आरोपियों ने नगर के टावर चौक के समीप एक मेडिकल स्टोर में ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों की दवा चोरी कर ली थी। मामले में दवा दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जांच कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें