शादी का प्रलोभन देकर किशोरी का यौन शोषण, प्राथमिकी
मधुपुर के बुढ़ई थाना क्षेत्र में एक किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोनू खान नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवक...

मधुपुर प्रतिनिधि बुढ़ई थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला बुढ़ई थाना पुलिस ने दर्ज की है। पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने धमनी केराकुंडी गांव निवासी सोनू खान नामक युवक को आरोपी बनाया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को आरोपित युवक ने बहला-फुसलाकर प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया। उसके बाद शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब शादी की बात युवक से की तो सीधे इंकार कर गया। कई तरह की धमकी भी देने लगा। पुलिस ने पोस्को एक्ट समेत बीएनएस की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।