Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरSymbol Distribution for 32 Candidates in Madhupur and Sarath Assembly

मधुपुर के 15 व सारठ के 17 प्रत्याशियों के बीच सिंबल वितरण

मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र में 32 प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार को नाम वापसी के बाद शनिवार को सिंबल वितरण किया जाएगा। मधुपुर में 15 और सारठ में 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेंगे। मतदान 20 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 2 Nov 2024 12:20 AM
share Share

मधुपुर प्रतिनिधि अनुमंडल के मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नाम वापसी के साथ 32 प्रत्याशियों के बीच सिंबल वितरण अलग-अलग आरओ द्वारा शनिवार को किया जाएगा। इस दौरान मधुपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किए 17 में 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। उसमें राष्ट्रवादी भारत पार्टी से विनोद कुमार यादव और निर्दलीय प्रत्याशी सुदामा तिवारी शामिल हैं। उसके बाद बचे 15 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार द्वारा सिंबल आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं सारठ विधानसभा में नामांकन करने वाले 18 प्रत्याशियों में एआईएमआईएम के प्रत्याशी फजूल रहमान के नामांकन पत्र में त्रुटि पाए जाने के कारण स्क्रूटनी के दौरान ही रद्द कर दिया गया था, उसके बाद शुक्रवार को नाम वापसी में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लेने के बाद 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमाएंगे। सारठ विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक द्वारा प्रत्याशियों को सिंबल प्रदान किया जाएगा। सारठ विधानसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशी होने के कारण दो ईवीएम मशीन का प्रयोग चुनाव में किया जाएगा। आरओ द्वारा प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित करने के साथ सभी प्रत्याशी अपना-अपना चुनाव चिन्ह लेकर वोटर के पास जाकर वोट मांग सकते हैं। दूसरे चरण में 20 नवंबर को मधुपुर और सारठ में मतदान होना है। जबकि परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें