Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSuspicious Death of Mukesh Kumar in Deoghar Family Refuses Postmortem

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर गांव में 40 वर्षीय मुकेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इलाज के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई और परिवार ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर गांव से 40 वर्षीय मुकेश कुमार को संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज कराने के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन रविवार दोपहर के बाद युवक की तबियत अचानक ओर बिगड़ी गई । जिसकी जानकारी परिजनों ने डॉक्टर को दी । उन्होने उसे देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया । उसे धनबाद लेजाने के लिए परिजन व्यवस्था कर रहे थे । उसी दौरार उसकी मौत हो गई । जिसकी पुष्टी ऑन ड्यूटी डॉक्टर अम्बरीष ठाकुर ने की । उन्होने मामले की जानकारी ओपी प्रभारी को दे दी । मामले की जानकारी मृतक के परिवार वाले को होने के बाद कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे। सभी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी ने शव का पंचनामा किया। लेकिन परिवार वाले ने शव पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम किए जाने नहीं देने की बात कह रही थी । वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी से मामले के बारे में पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है। डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत संदिग्ध बीमारी के कारण हुई हो सकती है। लेकिन यह पुष्टि नहीं की जा सकती। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक की मौत किस वजह से हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें