रिखिया: रीता हत्याकांड मामले में एक नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
देवघर के खपरोडीह गांव में 32 वर्षीय रीता देवी की संदिग्ध मौत के एक दिन बाद उनके पिता ने थाने में आवेदन देकर रिंकू मंडल उर्फ रितेश मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी ने रीता को...
देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव में 32 वर्षीय रीता देवी की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के एक दिन बाद मृतका के पिता ने थाना में आवेदन देकर एक नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतका के पिता 76 वर्षीय अयोध्या साव ने थाना में आवेदन देकर आरोपी युवक रिंकू मंडल उर्फ रितेश मंडल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, गाली गलौज, मारपीट और अन्य गंभीर आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ।
क्या है मामला : रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरोडीह गांव स्थित एक घर से 32 वर्षीया महिला का शव शनिवार को संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंद से लटकता मिला था । मामले की जानकारी पैतृक घर सीमावर्ती बिहार के मुंगेर जिला के कल्याणपुर गांव निवासी सास व ससुर को होते ही घटनास्थल पहुंचे। मामले की जानकारी रिखिया पुलिस को दी गयी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका 32 वर्षीया रीता देवी, पति- रवि कुमार साव है। वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला क्षेत्र के कल्याणपुर की निवासी थी। गत 5 वर्षों से देवघर में किराए के मकान में रहती थी। जानकारी के अनुसार मृतका का पति मुंबई में टोटो चालक है। महिला अपने 11 वर्षीय बच्चे के साथ किराए के मकान में रहकर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। ट्यूशन पढ़ाकर व पति की कमाई से देवघर में जमीन खरीदने के लिए गांव के ही एक युवक से संपर्क किया। जमीन के नाम पर उक्त युवक को अलग-अलग कई बार में लाखों रुपए दिए थे। उसके बाद युवक ने उसे कई जगह जमीन दिखायी, पसंद होने के बाद भी उसे जमीन नहीं दी गयी। रुपए देकर फंस जाने की जानकारी परिवारवालों को दी। रोज-रोज पति व ससुरालवालों से ताना सुनना पड़ता था। सास किरण कुमारी के अनुसार पुत्रवधु शनिवार को उक्त युवक के पास गयी थी, जिसने जमीन के लिए रुपए लिए थे। पुत्रवधु ने युवक से रुपए की मांग की। उस दौरान आरोपी युवक ने उसके साथ गाली-ग्लौज व मारपीट कर वहां से भगा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।