सारठ में भक्तिपूर्ण माहौल में सूर्याहु पर्व संपन्न
सारठ के पिपरासोल, फुलचुवां, मंजुर्गिला, ओझाडीह समेत कई गांवों में रविवार को सूर्याहु (बड़का) पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व की शुरुआत नहाय खाय से हुई, जिसमें व्रतधारी ने निर्जला रहकर भगवान भास्कर की...

सारठ। रविवार को प्रखंड के पिपरासोल, फुलचुवां, मंजुर्गिला, ओझाडीह समेत अन्य कई गांवों में सूर्याहु (बड़का) पर्व भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। लोकआस्था के महापर्व में शुक्रवार को नहाय खाय के साथ पर्व शुरू हुआ, शनिवार को व्रतधारी व अन्य सहयोगी दिनभर निर्जला रहकर शाम में गांव के निकट नदी पहुंचकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर अर्घ्य अर्पण किया गया। वहीं शनिवार शाम को भगवान को भोग लगाने के उपरांत व्रतधारी व अन्य व्रतियों ने खरना प्रसाद ग्रहण किया। खरना के उपरांत सैकड़ों ग्रामीण कुटुंब व रिश्तेदारों मित्रों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहीं रविवार को अहले सुबह सभी देवी देवताओं के साथ भगवान भास्कर की विधिवत पूजा अर्चना के बाद अर्घ्य अर्पित की गयी।
पूजा के दौरान कई गांवों में दर्जनों बकरों की बलि के बाद यज्ञ हवन, ब्राह्मण कुमारी भोजन के साथ पूजा का समापन किया गया। वहीं पूजा के उपरांत शाम को महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ओझाडीह गांव में हुए सूर्याहु डाली पर्व का समापन सोमवार को होगा। ओझाडीह में आयोजित डाली पर्व में व्रतधारी व व्रतियों ने 36 घंटे उपवास में रहकर रविवार शाम पूजा अर्चना व अर्घ्य अर्पित कर सोमवार सुबह पूजा अर्चना कर इस महापर्व का समापन किया जाएगा। आयोजित बड़का पर्व में शनिवार शाम को विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, विधायक के पुत्र राहुल कुमार, क्षेत्र के नेता प्रशांत शेखर ने शनिवार शाम को क्षेत्र के अलग अलग गांवों में पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।